अल्मोड़ा- जिलाधिकारी ने 200 निर्धन छात्राओं को पाठ्य सामग्री की वितरित
अल्मोड़ा 01 अक्टूबर। ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज 200 निर्धन छात्राओं को पाठ्य सामाग्री आदि वितरित किये।
जीजीआईसी में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग व चाईल्ड लाईन संस्था द्वारा चिन्ह्ति किये गये जनपद की निर्धन बालिकाओं को यह पाठ्य सामग्री वितरित की जिसमें स्कूल बैग, स्वेटर, जूते कापिया आदि थी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ योजना के अन्तर्गत जनपद में ऐसी एक हजार बालिकाओं को यह सामाग्री देने की योजना है। उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक तौर पर कुछ बालिकाओं को यह सामग्री दी गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि संसाधनों के अभाव में बेटिया पढ़ाई में पीछे न रहें इसलिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि बालिकायें किसी भी क्षेत्र में बालकों के पीछे नहीं है वे भी देश एवं प्रदेश का नाम समय-समय पर ऊॅचा कर रहीं है।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी पी0एस0 जंगपागीं, सुरेश चन्द्र आर्या, समन्वयक डा0 विद्या कर्नाटक, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहां के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
:-डीएम ने धारानौला में बने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पंचायत परिसर धारानौला में बने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि वेयरहाउस के बाहर लगे कैमरे, डीवीआर आदि का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में तैनात सुरक्षा कार्मिकों ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मुस्तैदी से सुरक्षाकर्मी अपनी डयूटी का निर्वहन करें। उन्होंने जिला पंचायत परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें