अल्मोड़ा- ग्राम सभाओं में स्वच्छता अभियान ,सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया जागरूक
अल्मोड़ा 16 अप्रैल 2020- जनपद में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के दिशा-निर्देशन में गठित विभिन्न टीमों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन निरन्तर कुशलता के साथ किया जा रहा हैं।
इसी क्रम में जनपद की विभिन्न ग्राम सभाओं में ग्रामवासियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें गांव में साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर एवं चूने का छिडकाव किया जा रहा है। तथा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ग्राम वासियों के घरों में जागरूकता किये जाने के साथ ही ग्राम वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनायें रखने की जानकारी दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दृष्टिगत कोई भी गरीब एवं मजदूर व्यक्ति ही नहीं आवारा पशु भी भूखा न रहें, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा उनके क्षेत्रान्तर्गत फूड पैकेट व राशन वितरित किया जा रहा है। वहीं पशुपालन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पशुचारा उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
इसी क्रम मे आज पशु चिकित्साधिकारी की टीम द्वारा दुगालखोला, करबला, कालेज गेट, कर्नाटक खोला, भैंसवाड़ा फार्म आदि स्थानों में आवारा पशुओं को पशुचारा उपलब्ध कराया गया। आवारा पशुओं को चारा उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा हैं। लॉकडाउन में निर्धारित समयावधि में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करते समय आम जनमानस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से अनुपालन हों इसी उद्देश्य से लोंगो को सोशल डिस्टेंसिंग बनायें रखने के लिए लोंगो को जागरूक किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें