अल्मोड़ा-“कोसी का घटवार” नाटक के मंचन का डीएम ने किया शुभारंभ
अल्मोड़ा 31 दिसम्बर। हिन्दी के शीर्षस्थ कहानीकारों में गिने जाने वाले शेखर जोशी का पहला संग्रह ‘कोसी का घटवार’ शीर्षक पर आधारित नाटक का मंचन निर्देशक भास्करानन्द के निर्देशन में ब्रजेन्द्र लाल शाह थिएटर सोसाइटी द्वारा रैमजे इण्टर कालेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लेखक शेखर जोशी हिन्दी के जाने-माने वाले लेखक थे उन्होंने ऐसी अनेक रचनाये लिखी जो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रचित कोसी का घटवार भी एक है। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों को जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सोसाइटी द्वारा अगला नाटक का जो मंचन किया जायेगा उसका व्यय जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जहां हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम होता है वहीं आने वाली पीढ़ी को इस तरह के नाटकों से हमारी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में निदेशक आकाशवाणी अल्मोड़ा प्रतुल जोशी, फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्य उप्रेन्द्र अग्निहोत्री, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील शाह, हयात सिंह रावत, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मनोज सनवाल, मनमोहन चैधरी, ललित मोहन मुगली, दीपक वर्मा, मुख्य संयोजक हिमांशु काण्डपाल, मंच व्यवस्थापक आनन्द सिंह बिष्ट, मुख्य पात्रों में अभिषेक शर्मा, संतोष मेहरा, रेखा पूना, भावना काण्डपाल, पारूल उप्रेती, चन्द्रशेखर आर्या, नीरज चैसली, रक्षित तिवारी, अकिंत आर्या, विजय कुमार सहित अन्य रंगकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश पाण्डे, रेखा सिलौरी, कृष्णा लटवाल ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें