अल्मोड़ा- कोरोना वायरस से निपटने हेतु मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश-पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के जिलाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अल्मोड़ा 07 मार्च। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु राज्य स्तर पर व जिलाधिकारियों द्वारा की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना, प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं पैरामेडिक स्टाफ सहित आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने संदिग्ध मरीजों के स्थानांतरण हेतु डेडिकेटेड एम्बुलेंस और प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता हेतु प्रदेश भर में चलायी जा रही वर्चुअल क्लासिस एवं विश्वविद्यालयों का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी एडवायजरी का प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु सभी विभागाध्यक्षों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाहों को रोकने हेतु लगातार मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा जिला सूचना कार्यालयों के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान तेजी से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सैनेटाईजर एवं मास्क आदि की ओवर रेटिंग एवं कालाबाजारी न होने पाए, इसके लिए भी व्यवस्थाएं बनायी जाएं।
कालाबाजारी एवं ओवर रेटिंग को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए जाएं।
वीसी में जिलााधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है जिसके मददेनजर चिकित्सा विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठके आहूत की जा चुकी हैं। कोरोना वायरस से बचाव एवं सर्तकता के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं जिसमें जिला चिकित्सालय, बेस चिकित्सालय एवं नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में आइशोलेशन वार्ड तैयार किये गये हैं जिसमें सभी आवश्यक उपकरण एवं दवायें उपलब्ध हैं साथ ही सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना से सम्बन्धित लक्षण होने की जानकारी देने हेतु जनपद में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका न0 05962-237874 है जिस पर कोरोना वायरस से सम्बन्धित लक्षण के सम्बन्ध में सूचना दी जा सकती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन.मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी.एल. फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, डा.दीपांकर डेनियल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर.सी पंत, डा. एच0सी0 गड़कोटी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा अन्य चिकित्साधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें