अल्मोड़ा- ऑनलाइन कांफ्रेंस से मनाया पंचायती राज दिवस
अल्मोड़ा-24अप्रैल। पंचायती राज दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से अपने अपने विचार रखे।
ऑनलाइन मंच के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकीय गौरीशंकर काण्डपाल की पहल पर विद्यालय के राजनीति विज्ञान के शिक्षक डी के शाही तथा हरीश चंद्र पांडे के अतिरिक्त राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव के नरेंद्र पंत, राजकीय इंटर कॉलेज गणनाथ अल्मोडा के आर डी सरोज के अतिरिक्त जिला पंचायत सदस्य संजय पाण्डे के द्वारा बच्चों के साथ एक मंच पर अपने विचार रखते हुए उनको संबोधित किया ।
इस अवसर पर शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा पंचायती राज दिवस के इतिहास एवं उसके महत्व, स्थानीय स्वशासन की अवधारणा, त्रिस्तरीय ढांचे के गठन, प्रत्यक्ष लोकतंत्र के अर्थ एवं नागरिकों की भूमिका पर अपने विस्तृत विचार रखे।
गीतांजलि शर्मा ने कहा कि, 24 अप्रैल 1993 को भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई जिसके माध्यम से पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाते हुए सत्ता का विकेंद्रीकरण किया गया और सशक्त भारत की नींव रखी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने पंचायती राज दिवस पर बोलते हुए कहा कि , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा आज ई ग्राम स्वराज पोर्टल का शुभारंभ किया गया साथ ही स्वामित्व प्रोजेक्ट को भी देश को समर्पित किया गया ।
इन दोनों योजनाओं को में उत्तराखंड सहित कुल छह राज्यों को इस कार्यक्रम हेतु शामिल किया गया है।
कोरोना संकट के काल में पंचायतों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
प्रधानाचार्य ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री के 2 गज दूरी के मंत्र को सभी को याद रखना चाहिए, जिसके माध्यम से हम इस महामारी से अपने गांव और समाज को बचा सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें