अल्मोड़ा-उत्तराखंड ग्वालसेवा के जगदीश जिलाध्यक्ष व गोबिंद महामंत्री मनोनीत
▪️उत्तराखण्ड ग्वालसेवा संगठन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष जगदीश फर्त्याल और महामंत्री गोविंद सिंह भाकुनी सर्वसम्मति से मनोनीत
अल्मोड़ा। आज उत्तराखण्ड ग्वालसेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा द्वारा विडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी संगठन कार्यकर्ताओं की सहमति से संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष जगदीश फर्त्याल और जिला महामंत्री गोविंद सिंह भाकुनी को मनोनीत किया ।
श्री कुलौरा ने कहा कि ग्वाल सेवा संगठन से पूरे प्रदेश में उत्तराखंड वासी जुड़ने लगे हैं इसी क्रम में आज अल्मोड़ा जिले का गठन किया गया है तथा अब वक्त आ गया है जब पहाड़ के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है और उत्तराखण्ड के लोंगो को वास्तविक पहाड़ी राज्य की कल्पना का सपना साकार करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने संगठन में आस्था जताते हुए कहा कि ग्वालसेवा संगठन पहाड़ के लोंगो की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगा और वह पहाड़ हित,समाज हित,संगठन हित में कार्य करेंगे ।
उनके इस मनोनयन पर ग्वालसेवा फाउंडेशन के निदेशक हेमंत कुमार सिंह बोरा व बच्चीसिंह बिष्ट एवं संगठन के दिग्विजय सिंह बिष्ट,चन्द्रविजय सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा के संजय बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, सुरेंद्र कुमार आर्य,विनोद कुमार,राजीव साह,अनिल मुनगली,पवन व्यास, अधिवक्ता शरद साह, मुकेश कीर्ति, अखिल साह, अधिवक्ता मनीष जोशी, आनंद कनवाल, संजय चंदोला, ललित रावत,संजय सुयल,कमल चिलवाल, राजा कन्नौजिया, हरेन्द्र पडियार, राकेश कोहली, राजू रस्तोगी,प्रमोद कुमार, दीपक बर्गली,पूरन गंगोला, गंगा सिंह बोरा ,अतुल धुसिया,कमल कुमार,सिद्धार्थ साह, ने बधाईयाँ दी और उम्मीद जताई कि वे संगठन हित में कार्य करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें