अल्मोड़ा अपडेट- शिकारी की गोली से घायल आदमखोर की मौत , शव बरामद
अल्मोड़ा- सोमवार की सांय जनपद के बाड़ीकोट में शिकारी की गोली से घायल आदमखोर गुलदार की मौत हो गई। आज मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान के दौरान झाड़ियों से गुलदार का शव बरामद कर कब्जे में लिया।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण विकासखंड अंतर्गत बाड़ीकोट में गुलदार ने विगत 19 सितंबर को एक सात वर्ष की बच्ची को निवाला बना लिया था। जिसके उपरांत गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया गया।
आदमखोर हो चुके गुलदार को राज्य के मशहूर शिकारी लखपत सिंह रावत के नेतृत्व में शिकारी अली अदनान ने घटनास्थल के समीप गुलदार को दो गोली मारी जिससे गुलदार घायल होकर झाड़ियों की ओर भागा लेकिन अंधेरा होने के कारण रात को गुलदार का पता नहीं चल सका।
रेंजर हरीश टम्टा ने बताया कि आज सुबह से सर्च अभियान चल रहा था कि इसी दौरान कुर्री की घनी झाड़ियों के बीच गुलदार मृत अवस्था में पाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा रेस्कयू सेंटर भेजा जा रहा है। इधर आदमखोर गुलदार के मारे जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग का आभार जताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें