अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ,एक की मौत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे में पेटशाल की ओर जा रहा कंक्रीट लदा ट्रक कालीधार के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में 2 लोग सवार थे जिनमें एक की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह हल्द्वानी से धौलछीना जा रहा ट्रक संख्या यूके 04सीए/ 4669 अचानक कालीधार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पंकज सुयाल पुत्र देवीदत्त निवासी धारी, ओखलकांडा, नैनीताल के रूप में हुई है।
हादसे के दौरान वाहन को दीवान सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी भनोली चला रहा था जोकि घटना में गंभीर रूप से घायल है , उसे उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें