अल्मोड़ा:DM की अच्छी पहल ,कोविड अस्पताल में स्थापित की हेल्प डेस्क
अल्मोड़ा 07 मई। जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव के दृष्टिगत आपदा की रोकथाम एवं न्यूनीकरण हेतु कोविड चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्ती किये गये व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराने, परिजनों को सहयोग करने हेतु, भर्ती मरीजो की सूची, आक्सीजन की उपलब्धता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाॅ प्रदान करने हेतु कोविड चिकित्सालय में हैल्प डेस्क की स्थापना की गयी है।
उन्होंने बताया कि कि परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण शैलेन्द्र सिंह बिष्ट को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि हैल्प डेस्क में प्रातः 08ः00 बजे से 3ः00 बजे तक अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, अल्मोड़ा नितिन सिंह पाण्डे, पशुचिकित्साधिकारी डा0 योगेश शर्मा, धौलादेवी, उप शिक्षाधिकारी भैसियाछाना हरीश रौतेला तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 3ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक डीडीएम नाबार्ड गिरीश चन्द्र पंत खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज काण्डपाल, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी अल्मोड़ा चन्द्र सिंह चैहान तैनात रहेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्राचार्य सोबन सिहं जीना राजकीय आर्युविज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा कोविड चिकित्सालय में उपचारार्थ मरीजों का विवरण, बैडो की उपलब्धता तथा अन्य विवरण हैल्प डेस्क को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा हैल्प डैस्क की स्थापना हेतु कक्ष एवं अन्य फर्नीचर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि हैल्प डैस्क के नोडल अधिकारी प्रतिदिन कोविड चिकित्सालय का अद्यतन विवरण से मुख्य विकास अधिकारी को प्रातः 10ः00 बजे एवं रात्रि 10ः00 बजे अवगत करायेंगे। यह आदेश 07 मई, 2021 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें