अल्मोड़ा: सल्ट विधानसभा के लिए उप चुनाव की घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू
अल्मोड़ा 17 मार्च। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च, 2021 को जनपद की 49-सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप निर्वाचन-2021 की घोषणा कर दी गई है। उन्होने बताया कि निर्वाचन की घोषणा की तिथि से आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो निर्वाचन प्रकिया की समाप्ति तक लागू रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उपनिर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि 23 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, दिनांक 30 मार्च को नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि, 31 मार्च को नाम निर्देशन की संवीक्षा, 3 अप्रैल को अभ्यर्थिता वापस लेने की अन्तिम दिन होगा, मतदान 17 अप्रैल को व मतगणना 02 मई को होगी, दिनांक 04 मई 2021 से पूर्व निर्वाचन प्रकिया पूर्ण करनी होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें