अल्मोड़ा: सल्ट उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी किए घोषित
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा में विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की मृत्यु के उपरांत होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने आज अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी में जहां महेश जीना को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने गंगा पंचोली को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। कल नामांकन की आखिरी तारीख है और 17 अप्रैल को उप चुनाव का मतदान होना है आज भाजपा और कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।

आपको बता दें 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की तरफ से गंगा पंचोली ही प्रत्याशी थी जो बेहद कम वोटों से हारी थी वही पूर्व विधायक रंजीत रावत के बेटे विक्रम रावत भी टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी आलाकमान ने गंगा पंचोली पर ही भरोसा जताया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें