अल्मोड़ा-सल्ट उपचुनाव ,आदर्श आचार संहिता के मामलों पर रखें कड़ी निगरानी:DM
अल्मोड़ा 22 मार्च। विधानसभा उप निर्वाचन सल्ट को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज एनआईसी सभागार में उप चुनाव में लगे नोडल, प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल में आवश्यक व्यवस्थायें व बैरिकेटिंग का कार्य जल्द पूर्ण करें। प्रभारी अधिकारी ईवीएम को मतदान में उपयोग में लायी जाने वाली ईवीएम व वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन की तिथियाॅ तय करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी वाहन व्यवस्था को पोलिंग पार्टियों हेतु वाहन अधिग्रहण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पोलिंग पार्टियों हेतु लेखन सामग्री व अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता को आदर्श आचार संहिता के मामलों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये साथ ही प्रभारी अधिकारी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग को राजनैतिक विज्ञापनों व पैड न्यूज पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। इस बैठक में उन्होंने प्रभारी अधिकारी कार्मिंक को निर्वाचन में लगे कार्मिकों के डाटा की अद्यतन फिडिंग, डाटा मैनेजमेंट व कम्युनिकेशन प्लान को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम को 24ग् 7 के आधार पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना व शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता के साथ करने के निर्देश दिये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा शान्ति एवं कानून से सम्बन्धित विषयों पर जानकारी व निर्वाचन के लिए उपलब्ध फोर्स की स्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी निर्वाचन नवनीत पाण्डे, प्रभारी अधिकारी ईवीएम के0सी0 आर्या, प्रभारी अधिकारी वाहन व्यवस्था गुरूदेव सिंह, नोडल अधिकारी कार्मिक एच0बी0 चन्द, प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम राकेश जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
वाहन दुर्घटना की जांच के आदेश
अल्मोड़ा 22 मार्च।- जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनाॅंक 04 मार्च, 2021 को वाहन सं0 यू0के0 04 पी0ए0 1182 बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी, जो लोधिया बैरियर के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें सवार 16 व्यक्ति घायल हो गये। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जाॅच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर अल्मोड़ा को जाॅच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जाॅच अधिकारी को निर्देश दिये है कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जाॅच कर सुस्पष्ट जाॅच आख्या 15 दिन के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें