अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा शिविर आयोजित, पढ़िए मुख्य खबरें
शिविर में 53 समस्याएं हुई दर्ज जिनमें 49 का मौके पर निस्तारण
अल्मोड़ा 13 जनवरी। मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर का आयोजन विकासखण्ड लमगड़ा के राजकीय बालिका इण्टर कालेज जलना के ग्राम पंचायत तोली में ज्येष्ठ प्रमुख दीवान बोरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस शिविर में 53 समस्यायें दर्ज की गयी जिसममें से 49 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अवशेष 04 शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया गया।
इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संस्थान, पशुपालन, जल निगम, उद्यान कृषि के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। अस अवसर पर लोगो द्वारा उद्यान विभाग के स्टाॅलों से बीज आदि व कृषि विभाग के स्टाॅल से कृषि यंत्र खरीदे गये। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ललित महावर, क्षेत्र पंचायत ढौरा, मल्ली चनौली, आसपास के ग्रामों के प्रधान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सतपाल महाराज जनपद के भ्रमण पर रहेंगे
अल्मोड़ा 13 जनवरी। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मा0 मंत्री पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन सतपाल महाराज इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 13 जनवरी, 2021 को 3ः40 बजे रूद्रपुर से प्रस्थान कर 7ः30 बजे अल्मोड़ा पहुॅचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। दिनाॅंक 14 जनवरी, 2021 को प्रातः 10ः30 बजे भाजपा पदाधिकारियों के साथ भेंटवार्ता पार्टी कार्यालय में करेंगे। 11ः00 बजे पार्टी कार्यालय अल्मोड़ा से प्रस्थान कर 11ः15 बजे कार्यक्रम स्थल जिला मुख्यालय पहुॅचकर पर्यटन आवास गृह भतरौजखान का लोकार्पण, ग्रामीण पर्यटन उत्थान के अन्तर्गत मावड़ा में पर्यटक के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, नाबार्ड मद के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा के भैसियाछाना विकासखण्ड की तड़खेत नहर की पुर्नस्र्थापना एवं जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास, नाबार्ड मद के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा के भैसियाछाना विकासखण्ड की त्रिनैली एवं नौगाॅव नहर की पुनस्र्थापना एवं जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास करेंगे। 2ः00 बजे अल्मोड़ा से बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे।
बकायेदार की कुर्की के आदेश
अल्मोड़ा 13 जनवरी। उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि बैंक आफ इण्डिया एवं जिला पंचायत की बकायेदार शान्ति बिष्ट पत्नी भीमेन्द्र सिंह निवासी बसभीड़ा निकट सरस्वती मंदिर चीनाखान द्वारा क्रमशः रू0 30,73,000.00 (तीस लाख तिहत्तर हजार रू0) एवं रू0 25,000.00 (पच्चीस हजार रू0) कुल 30,73000.00 (तीस लाख तिहत्तर हजार रू0) की अदायगी न किये जाने के फलस्वरूप बकायेदार के नाम मौजा म्यू भीतर पटटी खासपर्जा तहसील व जिला अल्मोड़ा एक नाली चैदह मुटठी भूमि एवं भूमि में निर्मित भवन को दिनाॅंक 01 दिसम्बर, 2020 को कुर्क किया गया है।
उन्होंने बताया कि अचल सम्पत्ति के विक्रय के लिये 1950 ई0 के उ0प्र0 जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 284 के अधीन रू 30,73000.00 (तीस लाख तिहत्तर हजार रू0) की अदायगी न किये जाने के फलस्वरूप बकायेदार के नाम मौजा म्यू भीतर पटटी खासपर्जा तहसील व जिला अल्मोड़ा एक नाली चैदह मुटठी भूमि एवं अन्य बकाया जाने के करण स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त सम्पत्ति का विक्रय दिनाॅंक 15 जनवरी, 2021 को बसभीड़ा निकट सरस्वती मन्दिर चीनाखान तहसील व जिला अल्मोड़ा में पूर्वान्ह्/अपरान्ह् में की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए विक्रय अधिकारी अधिकारी तहसीलदार अल्मोड़ा को नामित किया गया है।
:20 जनवरी तक पुन: खोला गया राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल
अल्मोड़ा 13 जनवरी। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को समस्त आनलाईन छात्रवृत्ति पूर्वदशम व दशमोत्तर तथा ई0बी0सी0 छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में छात्रवृत्ति के लिए नवीन पंजीकरण हेतु शेष छात्र-छात्राओं के आवेदनों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवाने तथा संस्थान द्वारा संबन्धित जिला समाज कल्याण को (http://scholarships.gov.in) आवेदन आनलाईन अग्रसारित करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पार्टल को 22 दिसम्बर, 2020 से 20 जनवरी, 2021 तक पुनः खोला गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें