अल्मोड़ा: इंस्पेक्टर राजेश यादव बने रानीखेत के कोतवाल
अल्मोड़ा। जनपद के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने तीन इंस्पेक्टर व एक सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। तेजतर्रार इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव को रानीखेत का कोतवाल नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि राजेश कुमार यादव उत्तराखंड के पहले बैच 2002 के सब इंस्पेक्टर है। वह इससे पूर्व बागेश्वर ,नैनीताल, उधम सिंह नगर जनपद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आम जनता के साथ मधुर व्यवहार के साथ ही अपराधियों के लिए बेहद सख्त माने जाते हैं। उधम सिंह नगर में कई ब्लाइंड केसों के खुलासे के चलते वह काफी चर्चाओं में रहे।
इनके अलावा इस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह बृजवाल को प्रभारी एसओजी मीडिया सेल साइबर सेल एडीटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि इंस्पेक्टर नासिर हुसैन को प्रभारी डीसीआरबी सम्मन सेल सूचना सेल का दायित्व सौंपा गया है। सब इंस्पेक्टर नीरज भाकुनी से फिलहाल एसओजी प्रभारी दायित्व हटा दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


