अयोध्या:-पीएम मोदी आज करेंगे राम मंदिर का भूमि पूजन
अयोध्या:- सैकड़ों बरस का इंतजार आज खत्म होगा , अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन होगा।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन के साथ मंदिर निर्माण की आधारशिला का भी पूजन करेगें।
आज 5 अगस्त की सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। एक घंटे बाद यानी 10 बजकर 35 मिनट पर वह लखनऊ पहुंचेंगे। यहां से 5 मिनट बाद यानी 10 बजकर 40 मिनट पर वह अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। साढ़े 11 बजे पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेगें और साढ़े बारह बजे शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत केवल पांच लोग ही होंगे।
कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियों के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें