अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें-कुमाऊं कमिश्नर, मुख्यमंत्री सचिवालय , मीडिया सेंटर, डॉ रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
हल्द्वानी/नैनीताल। 26 जनवरी । 71 वें गणतन्त्र दिवस पर मुख्यमंत्री सचिवालय हल्द्वानी में मुख्यमंत्री के सचिव/ आयुक्त राजीव रौतेला ने ध्वजारोहण किया। उन्होने कहा गणतन्त्र दिवस एक उत्सव है स्वतन्त्रा, समानता, संप्रभुता और भाईचारे के आदर्शो को दोहराने का है। यह हमारे भारतीय होने के गौरव को महसूस करने का अवसर है। उन्होने कहा आईये हम सब मिलकर अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभायें तथा भष्टाचार, गन्दगी, गरीबी, जातिवाद व सांप्रदायिकता से मुक्त भारत का निर्माण करें। इस अवसर पर सचिव/ आयुक्त ने संविधान का संकल्प पढा गया और सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी।
तिकोनियां स्थित मीडिया सेन्टर में मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट एवं अति. जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। सूचना कर्मीयों एवं उपस्थित पत्रकार बन्धुओं ने ध्वजारोहण में संविधान की संकल्प पढा गया।
मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने कहा कि हम सभी को भारतीय होने का गर्व है इस महान दिन को ना सिर्फ भारत मे रहने वाले भारतीय बल्कि विश्व के कोने-कोने मे रहने वाले भारतीय उत्साह के साथ मनाते हैं।
इस अवसर पर गोविन्द सिह बिष्ट ने 71 वां गणतन्त्र दिवस की सभी को बधाई देते हुये कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखना होगा, और बन्धुता बढाने के लिए दृढ संकल्प होना होगा।
इस अवसर पर पत्रकार सचिन जोशी, गुरमीत सिह ,पंकज सक्सेना,विनोद पनेरू, पंकज अग्रवाल ,संजय स्वार, हरेन्द्र,दुष्यंत परिहार,एमसी जोशी, श्याम जोशी,सर्वेन्द्र बिष्ट, सुमित जोशी,डा0 जेड वारसी, पवन नेगी, भुवन चन्द्र आदि मौजूद थे।
नैनीताल । डाॅ.रघुनन्दन सिंह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी में राष्ट्र का 71वाॅ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अकादमी के निदेशक राजीव रौतेला ने ध्वजारोहण किया तथा अकादमी में अध्ययनरत प्रशिक्षु अधिकारियों को भारतीय संविधान की शपथ दिलायी। इस मौके पर प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीत व तराने प्रस्तुत किये, जिससे अकादमी का महौल देशभक्ति मय हो उठा। बहुत से प्रशिक्षुओं द्वारा स्वरचित कविताओं का भी पाठ किया गया। अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति के तरानों के साथ ही कुमाऊॅनी व गढ़वाली संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य भी प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में निदेशक एवं आयुक्त कुमाऊॅ राजीव रौतेला ने कहा कि देश के नागरिकों के लिए आज का दिन अत्यन्त गौरवशाली है। यह पर्व हमें अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों के निर्वहन का भी बोध कराता है। उन्होंने कहा कि हम राजकीय सेवा के जिस पद पर हैं, वहाॅ हमारा दायित्व है कि राष्ट्र के गण (नागरिकों) की बेहतरी के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करें। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि विकास के दिए की रोशनी अन्तिम छोर पर बैठे गरीब व्यक्ति की कुटिया तक पहुॅचे। इसके लिए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन सच्ची भावना से करना होगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को पूरे विश्व में बड़े आदर के साथ देखा जाता है। भारतीय लोकतंत्रीय व्यवस्था में अंगीकृत संविधान में नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता का अधिकार दिया गया है, वहीं अधिकारों के साथ ही संविधान में हमारे अनेकों कत्र्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। हमें अपने अधिकारों के साथ ही कत्र्तव्यों के प्रति भी संवेदनशील रहना चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से कहा कि वह गहन प्रशिक्षण हासिल कर संवेदनशील प्रशासन का हिस्सा बनें तथा अच्छे लोक सेवक के रूप में अपने को स्थापित करें।
कार्यक्रम में नितिन ने मैं रहूॅ या न रहूॅ-भारत जरूर रहना चाहिए तथा अभिनव चौधरी ने स्व रचित कविता हिन्दुस्तानी हूॅ-नया हिन्दुस्तान चाहता हूॅ का पाठ किया। इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी ने मुक्त कठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक नवनीत पाण्डे, दीपक पालीवाल, उप निदेशक रेखा कोहली, दिनेश कुमार राणा, पूनम पाठक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुकेश चौधरी, व्यवस्था अधिकारी महेश चन्द्र सिंह बिष्ट के अलावा सरोज नगन्याल, नरेन्द्र सिंह थिपोला, महेश चन्द्र आर्य आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें