अपडेट- सवा घंटा विलंब से रवाना हुई रानीखेत एक्सप्रेस, सांड के टकराने से इंजन में आ गई थी खराबी

हल्द्वानी- काठगोदाम से दिल्ली को जा रही रानीखेत एक्सप्रेस संख्या 15014 हल्दूचौड़ बेरीपडाव के बीच किलोमीटर संख्या 72/1-2 पर सांड के टकराने से लगभग सवा घंटा लेट हो गई।
सांड के टकराने से रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन का हॉर्स पाइप फट गया,
सूचना पर रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया तुरंत रेलवे की इंजीनियरिंग टीम एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे इंजन को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया
जब इंजन ठीक नहीं हुआ तो लालकुआं से दूसरा इंजन भेजा गया, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 10:30 बजे लगभग सवा घंटा विलंब रवाना हुई।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें