अपडेट गाजियाबाद: मुरादनगर हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार
24 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी पर था ₹25000 का इनाम घोषित
तीन आरोपी ईओ ,जेई व सुपरवाइजर पूर्व में ही हो चुके हैं गिरफ्तार
गाजियाबाद। मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि मामले के तीन आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। फरार ठेकेदार अजय त्यागी के ऊपर पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
एसएसपी कलानिधि नैथानी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अंतर्गत गठित टीमों द्वारा चारों नामजद अभियुक्तों को किया गया दुखद हादसेे के 36 घंटों के अंदर गिरफ्तार। जिसमें सुपरवाइजर, जेई ,ठेकेदार व ईओ शामिल। मुरादनगर श्मशान घाट के गलियारे की छत गिरने से हादसे में 24 लोगों की हुई थी मौत।
थाना मुरादनगर क्षेत्र में हुई दुखद घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा तत्काल एफ.आई.आर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामित 04 अभियुक्तों में से 03 अभियुक्तों को सोमवार प्रातः ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

वही चौथे फरार आरोपी अजय त्यागी की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर उपरोक्त अजय त्यागी की गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया ।
जिस के क्रम में टीमों द्वारा प्रमुख संभावित स्थानों पर दिनभर ताबड़तोड़ दबिश, तलाश सुरागरसी पतारसी आदि के आधार तत्परता से कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि एसएसपी व अन्य पुलिस बल द्वारा पूरे दिन की मुश्किल कानून व्यवस्था के हालातों एवं राहत कार्यों के बीच एसएसपी के निर्देशन में उपरोक्त कार्यवाही तीव्र गति से की गई।
एसएसपी द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
बताते चलें कि मुरादनगर श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का ठेका नगर पालिका परिषद द्वारा 50 लाख में ठेकेदार अजय त्यागी को दिया गया था। जिसके गलियारे का कार्य अभी 15 दिन पूर्व ही पूरा हुआ था। घटिया निर्माण सामग्री के चलते गलियारे का लेंटर भरभरा कर गिर गया जिसमें 24 लोगों की दुखद मौत हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



देहरादून: डीएम ने परखी रेनबसेरों की व्यवस्था; नगर निगम को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने रानीखेत में प्रातःकालीन भ्रमण कर आमजन से किया संवाद
हल्द्वानी: आदर्श महिला प्रेरक समूह के अंतर्गत सुनीता और रेखा आर्या ने बाजी मारी
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान आज और कल , घने कोहरे का येलो अलर्ट इन जिलों में, बढ़ेगी ठंड