अच्छी खबर-बागेश्वर:औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए 7 उद्यमियों ने कराया पंजीकरण, पढ़ें पूरी खबर
अच्छी खबर- बागेश्वर में उद्योग लगाने के लिए 7 उद्यमियों ने कराया पंजीकरण
बागेश्वर। जनपद में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड़ एकल खिड़की सुगमता जिला प्राधिकृत समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबध में महाप्रबंधक उद्योग विमल चन्द्र चौधरी से जानकारी प्राप्त की।
बैठक मे महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर जनपद में उद्योग स्थापित करने हेतु 7 लोंगो द्वारा आॅनलाईन आवेदन किये गये हैं, जिसमें विनोद चन्द्र भट्ट नियर अल्मोंडा अर्बन कोपरेटिव बैंक गरूड़ फर्नीचर, पार्टनरसिप फर्म ग्राम किडई, पोस्ट होराली कपकोट जिला बागेश्वर नौलिंग मिनरल्स, सीतल सिंह ग्राम पुरडा, पोस्ट गागरीगोल गरूड थायत पोल्ट्री, पार्टनरसिप फर्म ग्राम मठेरा पोस्ट भटयूडा दीवान सिंह रौतेला दुर्गा धपोला एंड पंकज कुमार धपोला, बसंत बल्लभ ग्राम पौरी जिला बागेष्वर मिनांक्षी फार्मेसी इंटरप्राइजेज, पार्टनरसिप फर्म ग्राम दौला कर्मी कपकोट रजनी शाही एंड गोविंद सिंह, गणेश सिंह पंचवाल ग्राम जीतनगर मंडलसेरा बागेश्वर पंचाचूली बैंग एंड सप्लायर्स के आवेदन पत्र पोर्टल पर दर्ज किये गये ,
जिसमें उत्तराखंड पर्यावरण एवं प्रदूषण नियत्रण बोर्ड, उत्तराखंड अग्नि शमन विभाग द्वारा अपनी सैद्धान्तिक संस्तुति आॅनलाईन प्रदान की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने प्राप्त 7 आवेदनों में से 06 को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। जिसमें 1 आवेदन पत्र गणेश सिंह पंचवाल ग्राम जीतनगर मंडलसेरा बागेश्वर पंचाचूली बैंग एंड सप्लायर्स का आवेदन पत्र अन्य विभागों के आॅनलाईन पोर्टल पर तकनीकी कारणों से प्रदर्षित न होने के कारण सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान नहीं की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये है कि उद्यम एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत जो भी प्रस्ताव/आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन पर सभी विभाग अपने स्तर से जो भी कार्यवाही एवं परीक्षण किया जाना है उसका ठीक प्रकार से परीक्षण करते हुए संबधित प्रस्तावों पर अपनी सैद्धान्तिक सहमति समय सीमा के अंतर्गत उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। यदि किसी प्रस्ताव पर किसी प्रकार की कोई समस्या एवं मानक के अनुरूप नही पाया जाता है तो इस संबध में अपनी टिप्पणी अनिवार्य रूप से प्रेशित करना सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये हैं कि बिना स्थलीय निरीक्षण के किसी भी दशा में प्राप्त प्रस्तावों को सैद्धान्तिक स्वीकृति न दी जाय, स्थलीय निरीक्षण बाद ही सैद्धान्तिक स्वीकृति दी जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ वीके सक्सेना, पुलिस उपाधीक्षक संगीता, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, अधि.अभि.विद्युत भाष्करानंद पाण्डेय, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, लीड बैंक अधिकारी मनोहर सिंह पांगती, राज्य आयकर विभाग से कुशल सिंह रौतेला सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें