लालकुआं: विधायक नवीन दुम्का ने अनेकों विकास कार्य जनता को किए समर्पित
हमारा प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास की किरण: दुम्का
लालकुआं(नैनीताल)। विधायक नवीन दुम्का ने बिंदुखत्ता व लालकुआं क्षेत्र में तमाम विकास कार्यो लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होने कहा कि उनका प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्यो को पहुंचाना है।
इस अवसर विधायक ने नगर के 25 एकड़ झोपड़ पट्टी में पांच सौ मीटर टाइल रोड का शिलान्यास किया। जबकि इमलीघाट शांतिनगर बिंदुखत्ता में आठ लाख रुपए की लागत से बनने वाली पुलिया व आईटीआई रोड़ तिवारी नगर गब्ता निवासी हरीश खड़ायत के वहा आर्टिजन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होने नगर के बजरी कंपनी में 15 दिन के भीतर एक हैंडपंप लगाने की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित जनसभाओं में विधायक दुम्का ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आएगी उन्होंने कहा इनका भरकस प्रयास है समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे कोई भी समाज व क्षेत्र विकास से अछूता ना रहे। उन्होंने कहा विधानसभा अंतर्गत जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं गुणवत्ता के मानकों पर किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह फूल मालाओं से विधायक का भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, हेमंत नरूला, लक्ष्मण खाती, दीपक जोशी, तारा जोशी, नवीन पपोला, नारायण बिष्ट, मुकेश सिंह, राजकुमार सेतिया समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।
इसे भी पढ़िए
लालकुआं में खाद्य विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी , लिए सैंपल
लालकुआं। आगामी होली पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों ने लालकुआं नगर की एक दर्जन किराना दुकानों में छापेमारी की। जिसमें दो दुकानों में घी एवं तेल के सैंपल लिए गये। इस दौरान कुछ दुकानों में एक्सपायरी डेट का सामान मिलने पर दुकानदार की फटकार भी लगायी।

शनिवार की दोपहर क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम लालकुआं बाजार में पहुंची। टीम ने नगर में स्थित किराना की एक दर्जन दुकानों में छापेमारी की। जिसमें कई दुकानों में एक्सपायरी डेट का सामान भी मिला जिस पर दुकानदार को फटकार लगाई गयी। हालांकि इस दौरान दुकानदारों का पक्ष था कि उक्त सामान उन्होंने कंपनी को वापस भेजने के लिए रखा है। इसके बावजूद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कंपनी को वापस भेजे जाने वाले सामान को रखने के स्थान एवं औपचारिकता पूरी न करने पर दुकानदारों की कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में सख्त कार्रवाई करने की उन्हें चेतावनी भी दी। उक्त टीम ने गौला रोड स्थित प्रेम किराना स्टोर में घी एवं कटियार किराना स्टोर में तेल का सैंपल लिया। उक्त टीम लगभग 5 घंटे तक नगर के विभिन्न किराना की दुकानों में औचक निरीक्षण करते रही। इससे पूर्व खाद्य विभाग की टीम ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रांगण में जाकर वहां बनने वाले विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता भी परखी तथा वह वहां संतुष्ट हुए। छापेमारी दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा, रामनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर तथा कुसियांकुटोली के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश शर्मा शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें