Uttarakhand Weather : राज्य में इस दिन दिखेगा विपरजॉय तूफान का असर , देखें IMD Update

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: बिपारजॉय तूफान तेजी के साथ उत्तराखंड की और बढ़ रहा है राज्य के कई जनपदों में इसका असर पड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि यह तूफान कुमाऊं के कई जिलों में ज्यादा प्रभाव डाल सकता है, जिसके चलते बारिश के साथ तेज आंधी चलने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक विपारजॉय तूफान का व्यापक असर 18 और 19 जून को होने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 18 और 19 जून को चक्रवात विपरजॉय का असर राज्य में भी देखने को मिलेगा। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है पर्वतीय क्षेत्रों में इसका असर अधिक देखने को मिल सकता है चक्रवात के कारण तापमान में 8 से 10 डिग्री तक की गिरावट आने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने 19 जून तक बारिश और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 जून को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather alert
18 और 19 जून को आंधी तूफान बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को प्रदेश के सभी जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 जून को राज्य के पौड़ी चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की भी संभावना है। वही अन्य जनपदों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है ।uttarakhand weather alert









सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें