उत्तरकाशी टनल हादसा : सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने की जंग जारी , देखें रेस्क्यू अपडेट
Uttarkashi News: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए शुक्रवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में बीते रविवार सुबह हुए हादसे में तकरीबन 40 मजदूर फंसे हैं। मजदूरों को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, तकनीकी विशेषज्ञों की माने तो मजदूरों को जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
21मीटर ड्रिलिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा
दिन-रात चल रहे लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत आ रही खबरों के अनुसार अब तक 21मीटर ड्रिलिंग का कार्य सफलतापूर्वक बड़ी चुनौतियों के साथ संबंधित एजेंसियों ने विशेषज्ञों की देखरेख में पूरा कर लिया है तथा अब भी 20 मीटर से अधिक ड्रिलिंग का कार्य करने को लेकर एजेंसियां लगी हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में लगी सभी टेक्निकल एजेंसियों को हर संभव सहयोग दिया जाय। गढ़वाल कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में किसी भी प्रकार से विलंब न हो, मौके पर कार्य कर रही एजेंसियों को राज्य की तरफ़ से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये।मुख्यमंत्री ने बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से भी समय- समय पर अपडेट ले रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री और डीजीपी उत्तराखंड ने किया निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह और डीजीपी उत्तराखंड, अशोक कुमार ने साइट पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया है इस दौरान अन्दर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की गयी। केंद्रीय मंत्री ने रेस्क्यू कार्यों को और अधिक तेज गति व मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिए।Uttarkashi Tunnel Collapse Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें