Uttarkashi : सुरंग में फंसा फोरमैन भाई से बोला , चिंता न करो दो दिन में बाहर आ जाएंगे , देखें रेस्क्यू अपडेट
Uttarkashi News: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 10वें दिन भी जारी है। आज मंगलवार को पाइप से एंडोस्कोपिक कैमरे को भीतर पहुंचाया गया। इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए श्रमिकों की तस्वीर दिखाई। इस दौरान भीतर फंसे फोरमैन सबा के भाई ने उनसे बात की। फोरमैन ने भाई को कहा कि ‘बाहर हमारे जो भी घरवाले हैं सबको सलाम। यहां हम ठीक हैं। खाने के लिए भी चीजें समय पर मिल रही हैं। ऑक्सीजन भी मिल रही है। हमें उम्मीद है कि एक दो दिन में हम बाहर आ जाएंगे’।
वहीं टनल में फंसे टनकपुर के पुष्कर सिंह ऐरी को उसका बड़ा भाई विक्रम सिंह हौसला दे रहा है। टनकपुर के छीनीगोठ गांव का 24 साल का पुष्कर पिछले एक साल से उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में ऑपरेटर है। 12 नवंबर को 40 अन्य लोगों के साथ वह भी सुरंग में फंस गया। उसका बड़ा भाई विक्रम भी अन्य लोगों के परिजनों की तरह मौके पर है। वह पुष्कर को हौसला देते हुए जल्द बाहर निकलाए जाने का भरोसा दिला रहा है। सोमवार को छह इंच के पाइप से विक्रम ने छोटे भाई पुष्कर से बात की। पुष्कर ने भाई से पूछा कि उन्हें कब तक निकाल लिया जाएगा। विक्रम ने कहा कि प्रशासन फंसे लोगों को निकालने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहा है। विक्रम ने बताया कि सुरंग में फंसे पुष्कर को सूखे मेवे के अलावा कंप्रेसर से ऑक्सीजन दी जा रही है।
बिहार के प्रदीप के लिए भेजे संतरे
सुरंग में फंसे श्रमिकों के सिलक्यारा में मौजूद रिश्तेदारों ने मंगलवार को मलबे में छह इंच व्यास के चौड़े पाइप के डाले जाने से उसके जरिए बातचीत करने में आसानी होने से कुछ राहत महसूस की। सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों में शामिल अपने देवर प्रदीप किस्कू की कुशल क्षेम जानने के लिए बिहार के बांका से सिलक्यारा पहुंची सुनीता हेम्ब्रम ने बताया, ‘मैंने उनसे सुबह बात की। नए पाइप से उन्हें संतरे भेजे गए हैं। वह ठीक हैं।
लगातार पहुंचाई जा रही आवश्यक सामग्री
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत 6 इंच व्यास की पाइप मलबे के आर-पार किए जाने से श्रमिकों तक भोजन के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री लगातार पहुंचाई जा रही है।
ऑगर मशीन से दोबारा ड्रिलिंग शुरू
सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन से दोबारा ड्रिलिंग शुरू हुई है। जिससे अब तक करीब 34 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। पूर्व में 900 एमएम व्यास के पाइप 22 मीटर तक डाले गए थे। इनके अंदर ही 820 एमएम व्यास के 12 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं। सब कुछ ठीक रहा तो आज शाम तक पाइपों के आर-पार होने की उम्मीद की जा रही है।
पीएम मोदी ने पुनः सीएम धामी को किया फोन , रेस्क्यू ऑपरेशन की ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आर पार किए जाने एवं इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुँचाने के विषय में अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी भी पीएम को दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही सरकार-सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत छह इंच व्यास की पाइप मलबे के आर-पार किए जाने से श्रमिकों तक भोजन के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग भी हमें निरंतर प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया सुरंग का निरीक्षण
उत्तरकाशी जनपद प्रभारी व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी आज सिलक्यारा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टनल का निरीक्षण किया। कहा कि हम बहुत जल्दी सफल होने वाले हैं। Uttarkashi Tunnel Rescue
Uttarkashi Tunnel Rescue , Uttarkashi Tunnel Rescue Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें