उत्तराखंड: यहां होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक – युवती

देह व्यापार का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

Nainital News: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का देह व्यापार के खिलाफ अभियान जारी है
इसी क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर के एक होटल में छापेमारी की।
जिसमें होटल के एक कमरे में एक युवक व युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। टीम ने होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की जिसके बाद पुलिस टीम ने देह व्यापार मामले में होटल संचालक सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।
समाचार के मुताबिक शुक्रवार दोपहर रामनगर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने रामनगर के आसपास के होटल और रिसॉर्ट में चेकिंग अभियान चलाया इसी बीच टीम रामनगर स्थित रानीखेत रोड पर गर्जिया बेस्ट होटल पहुंची जहां छापेमारी की कार्रवाई के दौरान होटल के एक कमरे में एक युवक व युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया होटल स्वामी से इस मामले में पूछताछ की गई जिसमें वह होटल का कोई रजिस्ट्रेशन और ना ही एंट्री रजिस्टर दिखा सका उन्होंने बताया इस मामले में होटल संचालक शेखर चंद्र निवासी रानीखेत रोड और परविंदर सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर औलिया निवासी रामनगर को गिरफ़्तार किया गया है दोनों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई वहीं पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक दीपा जोशी, हेड कांस्टेबल आनंदी सती, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा, महिला कांस्टेबल दीपा सामंत, महिला कांस्टेबल दीपा सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह ,कांस्टेबल गगन भंडारी, कांस्टेबल विपिन शर्मा शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें