उत्तराखंड मौसम अलर्ट: कल इस जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित

मौसम विभाग ने 3 फरवरी के लिए जारी किया है येलो अलर्ट
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में शीतलहर लगातार अपना कहर दिखा रही है। उत्तराखंड में हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और देहरादून के कुछ इलाकों में कोहरे की वजह से शीतलहर चल रही है। इसे लेकर प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पौड़ी जिले में शीतलहर को देखते हुए कल यानी 3 फरवरी को स्कूलों में अवकाश रहेगा। पौड़ी में ऊंचाई के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी व शीतलहर के चलते तीन फरवरी को भी कक्षा एक से आठवीं तक समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी शिक्षण संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
उधर मौसम विभाग ने 3 फरवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक 3 फरवरी को 8 जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 3 फरवरी को उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है। Uttarakhand Weather Alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें