उत्तराखंड – भूकंप के झटके से यहां फिर डोली धरती , घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप के झटके से फिलहाल जान- माल हानि का कोई समाचार नहीं
Pithoragarh News : उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से भूकंप के झटके की खबर सामने आ रही है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बार फिर से भूंकप के कारण धरती डोली है। बुधवार सुबह पिथौरागढ़ में भूंकप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोगों में हड़कंप मच गया।
घरों से बाहर निकले लोग
बुधवार को उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। बता दें कि भूकंप के झटके पिथौरागढ़ में बुधवार को सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल भूकंप के झटको से किसी भी प्रकार के जान माल की हानि का कोई समाचार नहीं है।
भूकंप के दौरान सावधानी —
भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं।
अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं।
भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं।
Earthquake in Uttarakhand, Earthquake in Pithoragarh district
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें