Uttarakhand Board Topper : पहाड़ की बेटी प्रियांशी ने 500 में 500 अंक लाकर रचा इतिहास
पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत बनी उत्तराखंड टॉपर
Pithoragarh News: उत्तराखंड बोर्ड द्वारा जारी 10वीं कक्षा के परिणाम में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट की रहने वाली प्रियांशी रावत ने इतिहास बनाते हुए 500/500 अंक प्राप्त किए हैं। प्रियांशी रावत हाईस्कूल में जेबीएसजी इंटर कॉलेज गंगोलीहाट की छात्रा हैं
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में टॉपर प्रियांशी रावत का लक्ष्य एयरफोर्स अधिकारी बनने का है। प्रियांशी प्रतिदिन करीब 4 घंटे नियमित पढ़ाई करती है। गणित का एक घंटे ट्यूशन पढ़ती थी। प्रियांशी ने बताया कि उसे मेरिट में आने का पूरा विश्वास था, परंतु आज जब उसे 500 में 500 अंक मिले तो वह चकित रह गई।
उसने बताया कि उसके सभी पेपर बहुत अच्छे गए थे। शत प्रतिशत अंक मिलने पर आत्मविश्वास से लबरेज है।प्रियांशी ने जेबीएसजी इंटर कालेज गंगोलीहाट से परीक्षा दी थी, वह साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग से पढ़ी। साधना बचपन से ही मेधावी रही। इधर बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक अर्जित करने वाली प्रियांशी का कहना है कि सौ प्रतिशत अंक मिलना नियमित पढ़ाई और मेहनत का फल है।
प्रियांशी के पिता हैं पूर्व सैनिक
प्रियांशी की सफलता पर घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा है। उसके पिता राजेश रावत पूर्व सैनिक है और वर्तमान में बेरीनाग व्यापार मंडल अध्यक्ष है। माता रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है। प्रियांशी का छोटा भाई है। टॉपर प्रियांशी सामाजिक क्षेत्र में भी आगे रहती है। प्रियांशी रावत की इस उपलब्धि पर परिवार में जहां खुशी का माहौल है वहीं घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Uttarakhand Board Result Uttarakhand Board Topper
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें