उत्तराखंड (बड़ी खबर): नशे के सौदागर दोनों पुलिस कांस्टेबल नौकरी से बर्खास्त
देहरादून– प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने नशे का कारोबार करते हुए पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया है डीजीपी ने साफ तौर पर कहा कि भविष्य में भी अगर इस तरीके से अपराधिक गतिविधियों में पुलिसकर्मी सम्मिलित होंगे तो उनके लिए पुलिस फोर्स में कोई जगह नहीं होगी ।
आपको बताते चले कि शनिवार को दो सिपाही अरेस्ट किए गए है कि चम्पावत जिले के निवासी दो सिपाही यूएस नगर के किच्छा में आठ किलो चरस के साथ गिरफ्तार हुए । इनमें एक सिपाही चम्पावत कोतवाली जबकि दूसरा पिथौरागढ़ में तैनात है। दोनों सिपाही मूल रूप से चम्पावत जिले के ही निवासी हैं। यूएस नगर पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है
चम्पावत कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप फर्तयाल लंबे समय से चरस तस्करी का गिरोह चल रहा था। वर्दी की आड़ में वह चम्पावत से सस्ते दामों में चरस खरीदकर यूएस नगर समेत अन्य इलाकों में तस्करी में जुटा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरगना सिपाही प्रदीप फर्तयाल, पिथौरागढ़ के सिपाही प्रभात बिष्ट समेत अन्य को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें —-
10 किलो चरस के साथ दो पुलिस कांस्टेबल समेत 4 गिरफ्तार
रूद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से बड़ी खबर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। ऊधमसिंहनगर में दो पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोग आठ किलो चरस समेत गिरफ्तार किये गये हैं।
शनिवार की शाम मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लालपुर बाजार की पुलिया के पास दो कारों में यह बडी बरामदगी हुई।
एक कार होंडा अमेज संख्या यूके 04 एस 2114 में विपुल शैला पुत्र चंद्र शैला निवासी आदर्श कॉलोनी, खटीमा पीयूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह खड़ायत निवासी टिकरी खटीमा थे। ये दोनों दवाई कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी करते हैं। जबकि दूसरी कार संख्या यूके 05 टीए 2091 में प्रभात सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी अमाउ, खटीमा दीपक पांडे पुत्र मुरलीधर पांडे निवासी ग्राम खेती थाना लोहाघाट, चंपावत बैठे थे। ये दोनों पुलिस में कांस्टेबल हैं। जिनके पाास कब्जे से 8 किलो चरस व होंडा अमेज कार वाले दोनों लोगों के कब्जे से 1.94 किलो ग्राम चरस बरामद हुई। इन सभी को एनडीपीएस में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों की कारों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस टीम में सीओ सितारगंज वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक किच्छा चंद्रमोहन सिंह, उप निरीक्षक राजेश पांडे, सत्येंद्र बुटोला, कांस्टेबल शंकर बिष्ट, त्रिलोक पांडे, प्रवेश गुप्ता और अर्जुन पाल शामिल थे।
पुलिस की यह नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें