Uttarakhand: यहां पहाड़ी से गिरी चट्टान, बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल टूटा, आवाजाही हुई बंद

सीमावर्ती इलाकों में आवाजाही हुई बंद
Chamoli News – उत्तराखंड के चमोली जिले के मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान से बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल टूट गया। पुल टूटने से सीमावर्ती इलाकों में आवागमन बंद हो गया है। भाप कुंड के समीप पनघटी नाले के ऊपर बना बीआरओ का 52 फीट लंबा पुल गिरने से आवाजाही की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। बीआरओ के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नए पुल के निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुल के टूट जाने से स्थानीय लोगों समेत BRO को भी आवाजाही में दिक्कत हो रही है ।बताया जा रहा है कि पुल पर देर रात पहाड़ी से भारी चट्टान जाकर गिरी, जिससे पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह पुल नीती घाटी के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग था इसके क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कार्रवाई करते हुए नए पुल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। और इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
पांगती पुल नीती घाटी के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। यह पुल न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवश्यक है। बल्कि पर्यटकों के लिए भी महत्वपूर्ण है। बीआरओ जो सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों और पुलों का निर्माण और रखरखाव करता है।
बता दें कि चमोली जिले में ही 5 मार्च को गोविंद घाट में बना पुल चट्टान गिरने से अलकनंदा नदी में समा गया था। जिससे आसपास के गांवों समेत हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। वही पुल के गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी वहीं आज फिर चमोली के सीमांत क्षेत्र में दूसरा टूटने से दिक्कतें पैदा हो गई हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें