उधम सिंह नगर: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर के
कुंडा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी ,इस हादसे में बाइक सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया है, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हल्दुआ गांव के रहने वाले पंकज यादव की शादी 2018 में रुद्रपुर की प्रीति के साथ हुई थी , पंकज उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं और देहरादून में तैनात है। प्रीति गुरुवार को अपने जेठ ऋषिपाल यादव के साथ दवाई लेने बाइक से जसपुर गयी थी वहीं से वापस लौटे समय ये हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक कुंडा थाने के पास ही पीछे से आ रहे गैस सिलेंडरों से भरे हुए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया , 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान प्रीति ने दम तोड़ दिया वहीं मृतका का जेठ ऋषिपाल भी इस हादसे में गभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें