उत्तराखंड- देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ , सरगना समेत दो गिरफ्तार , चार युवतियों को कराया मुक्त
- गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार-
देहरादून। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने अनैतिक व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के चंगुल से चार पीड़ित युवतियों को छुड़ाया। मौके से इनोवा कार समेत तमाम आपत्तिजनक सामग्री बरामद। पकड़े गए अभियुक्त व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं व व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम से अलग-अलग जगह महिलाओं को ले जाते हैं। पीड़ित युवतियों ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर व गरीबी का फायदा उठाकर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेला गया था।
- पढ़िए पूरा घटनाक्रम—-
AHTU देहरादून टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर मसूरी बाईपास रोड पर धोरण पुल के पास चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में संलिप्त गिरोह बनाकर कार्य करने वाले पूर्व अपराधी गिरोह का मुखिया राहुल पाटिल व राहुल कुमार को इनोवा कार सहित अनैतिक व्यापार हेतु पीड़ितों को ले जाते हुए किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त गणों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अभियुक्तगण के चंगुल से विभिन्न राज्यों की 04 पीड़ितों को छुड़ाया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना राजपुर पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्तगण को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
- पूछताछ का विवरण – पीड़िता द्वारा पूछताछ में बताया कि अभियुक्तगण उनको नौकरी का झांसा देकर एवं गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक व्यापार के धंधे में लगा देते हैं। दिल्ली व अन्य जगह से लाकर वाहनों से अलग-अलग जगह ले जाते हैं आज
- हमें यह लोग मसूरी ले जा रहे थे बरामद पीड़िता झारखंड, पंजाब व दिल्ली राज्यों की निवासी हैं।
- अभियुक्त राहुल पाटिल ने पूछताछ
- में बताया कि वह पिछले कई वर्ष से अनैतिक व्यापार के कार्य में लिप्त है वर्ष 2018 में AHTU देहरादून द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वह दिल्ली चले गया व दिल्ली में अन्य लोगों के साथ फिर अनैतिक व्यापार के कार्य में लग गया व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं व व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम से अलग-अलग जगह महिलाओं को ले जाते हैं नए साल में कुछ ग्राहकों हेतु मसूरी में इन चार महिलाओं को दिल्ली से लाकर ले जा रहा था आपने हमें रास्ते में ही पकड़ लिया.
नोट अभियुक्त राहुल पाटिल व राहुल कुमार के मोबाइल की जांच करने पर पाया की इनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के नाम से एस्कॉर्ट सर्विस आदि ग्रुप बनाए गए हैं इस पर अभियुक्त सक्रिय रूप से कार्य करते रहते हैं
- नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
*1. *राहुल पाटिल पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी महा ऋषि वाल्मीकि बस्ती गोविंदगढ़ सांवली रोड थाना कोतवाली देहरादून उत्तराखंड स्थाई पता गढ़ी मानिकपुर थाना गढ़ी मानिकपुर तहसील कुंडा जिला प्रतापगढ़ उम्र 28 साल*
- राहुल कुमार पुत्र रामेश्वर कुमार निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी पोस्ट हरिद्वार कोतवाली नगर हरिद्वार वर्तमान पता हरीपुरम सोसायटी पिट्ठूवाला चंद्रबनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 23 साल
अभियुक्त राहुल पाटिल का अपराधिक इतिहास
म0अ0 सं0 430/18 धारा 5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व 370 आईपीसी
अभियुक्तगण से आपत्तिजनक सामग्री ,टेबलेट नगद धनराशि व इनोवा कार बरामद किया गया



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें