उत्तराखंड – खाई की ओर लुढ़की रोडवेज की बस पेड़ में अटकी ,21 यात्री थे सवार
Uttarakhand News: देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई उत्तराखंड रोडवेज की बस टिहरी जिले के मोरियाना टॉप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस चीड़ के पेड़ के सहारे गहरी खाई में गिरने से रुक गई। जिससे बस में सवार 21 यात्रियों की जान बाल-बाल बची।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की बस संख्या यूके 07 जीए- 3246 सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून मसूरी बस अड्डे से उत्तरकाशी के लिए चली थी।
देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना -उत्तरकाशी रोड पर रोडवेज मोरियाना टॉप के पास सड़क से नीचे उतरकर चीड़ के पेड़ के सहारे अटक गई। बस में 21 यात्री सवार थे। बस को नीचे गिरता देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया।
वहीं चालक के अनुसार, स्टेयरिंग लॉक होने के कारण बस खाई की तरफ जा गिरी। बस चीड़ के पेड़ पर अटकने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें