हरिद्वार – मकर संक्रांति पर उमड़ा आस्था का सैलाब , लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
Haridwar News: मकर संक्रांति पर्व पर धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर की पैड़ी पर सुबह 4 बजे से ही भारी तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है इस दिन गंगा स्नान करने और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इसलिए देश भर के कई राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सड़कों पर जाम ना लगे और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है।
आपको बता दें कि इस वर्ष मकर संक्रांति स्नान दो दिन 14 और 15 जनवरी को होने के चलते रविवार को भी बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उप्र आदि स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पहुंचकर आस्था की डुबकी लगायी। कंपकंपाने वाली ठंड के बावजूद हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। दोपहर में सूर्यदेव ने दर्शन दिए तो गंगा घाटों की रौनक और निखर गई।
हरकी पैड़ी, मालवीय द्वीप, नाई सोता, सुभाष घाट, वीआइपी घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। सोमवार को भी सुबह से ही भारी तादाद में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें