धर्म प्रवाह: विभूति नाथ मंदिर पहुंचे सत्य साधक , पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना
श्रावस्ती। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी मंगलवार को श्रावस्ती जनपद स्थित ऐतिहासिक प्राचीन बाबा विभूति नाथ मंदिर में पहुंचे। यहां पर गुरु जी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। इसके उपरांत सत्य साधक गुरु जी के दिशा निर्देशन में पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी जी के हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु जी के साथ संत शिरोमणि रामकृष्ण शरण महाराज , राधेश्याम तिवारी ,पवन दुबे आदि मौजूद रहे।

गुरुजी ने बताया कि श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके में स्थित प्राचीन पांडव कालीन विभूतिनाथ मंदिर आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। विभूतिनाथ मंदिर में हर सोमवार और त्रियोदशी को शिवभक्तों का मेला लगता है। इसके साथ ही अमावस्या, कजरी तीज, मलमास और महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं। यहां की मान्यता है कि परिसर में स्थित यक्ष सरोवर के जल और सफेद कमल के फूल से अभिषेक करने पर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

गुरुजी के मुताबिक ऐसी मान्यता है कि विभूतिनाथ मंदिर में शिवलिंग की स्थापना पांडव पुत्र भीम ने अपने वनवास के अंतिम चरण में की थी। और यहीं से अज्ञात वास के लिए चले गए थे। यह भी बताया जाता है कि विभूतिनाथ के उत्तर स्थित यक्ष सरोवर जिसे अब रजिया ताल कहा जाता है। यहीं पर युधिष्ठिर और यक्ष का शास्त्रार्थ हुआ था। जिससे प्रसन्न होकर यक्ष ने सभी भाईयों को जीवनदान दिया था। और पांडव पुत्रों को अज्ञात वास के लिए विराट नगरी का पता बताया था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी: सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
उत्तरायणी मेला: बिंदुखत्ता में पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का आगाज 12 जनवरी को
Uttarakhand: अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ , शासनादेश जारी
देहरादून: मुख्यमंत्री ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं
Uttarakhand: नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने पेश की संवेदना और दोस्ती की मिसाल