Uttarakhand :SDRF ने यहां नदी से बरामद किया शव
पिछले चार-पांच दिन से लापता चल रहा था उक्त व्यक्ति
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत सतपुली के पास नयार नदी से एसडीआरएफ टीम ने एक शव बरामद किया है। बताया जा रहा है उक्त व्यक्ति पिछले चार-पांच दिन से लापता चल रहा था।
एसडीआरएफ ने देवप्रयाग मार्ग पर मरोड़ा के पास नयार नदी से एक शव बरामद किया है शव की पहचान सुरेंद्र गोस्वामी पुत्र मोहन गिरी गोस्वामी, उम्र- 58 वर्ष, निवासी- ग्राम- गोखेड़ा, पो0 ओ0 रेशोली, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। वह बीते 4- 5 दिनों से घर से लापता चल रहा था। सूचना मिलने पर SDRF टीम ने नयार नदी में से उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया और अग्रिम कार्यवाही हेतु राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ टीम में एएसआई शेखर चन्द्र जोशी ,कांस्टेबल प्रवीण जोशी , पेरामेडिक्स विनय मोहन , उपनल ड्राइवर महिपत सिंह आदि शामिल रहे। phori Garhwal News , पौड़ी गढ़वाल न्यूज, phori News, पौड़ी न्यूज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें