देहरादून – डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी स्कूटी , युवक की मौत
पुलिस – एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान
Dehradun News: देहरादून से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी से घूम कर आ रहे युवक की स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात सूचना मिली कि मालसी डीयर पार्क पुलिया के पास डिवाइडर से टकराकर स्कूटी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पाकर पुलिस की टीम एसडीआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू टीम ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान रपतेन दर्जी (24) पुत्र सोनम पलजोर निवासी मडूवाला थाना प्रेमनगर के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा है युवक दोस्तों के साथ मसूरी घूमने गया था। वहां से लौटते समय मालसी डियर पार्क पुलिया के पास डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टिया युवक की मौत खाई में गिरने के कारण सर पर आई चोट से मृत्यु होना बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें