Uttarakhand: बेकाबू डंपर ने बाइक को मारी टक्कर , एक युवक की मौत.. साथी गंभीर घायल
पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को लिया हिरासत में
घटना से मृतक युवक के परिजनों में मचा कोहराम
Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत बनबसा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां बनबसा- खटीमा हाईवे में बेकाबू डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में लेने के साथ ही डंपर को कब्जे में ले लिया है। बाइक सवार दोनों युवक खटीमा इस्लामनगर के निवासी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को डंपर वाहन संख्या एचआर 39एफ- 4315 गड़ीगोठ से बनबसा की ओर आ रहा था। इसी दौरान बनबसा से खटीमा की ओर जा रही बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में इस्लाम नगर खटीमा निवासी अयूब (43) पुत्र मो. अहमद और हसीब (34) पुत्र लतीफ दोनों घायल हो गए। दोनों को खटीमा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अयूब को मृत घोषित कर दिया। घायल हसीब का खटीमा उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अयूब की 15 साल की एक पुत्री है।
परिजनों ने बताया कि अयूब मवेशियों का कारोबार करता था। उसकी इस्लाम नगर में डेयरी भी है। शनिवार को भी दोनों मवेशियों के कारोबार के संबंध में बनबसा की ओर गए थे। इधर चकरपुर चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है वहीं डंपर वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लिया है। घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें