National Games: उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज तीन और स्वर्ण पदक , अब तक जीते इतने मेडल
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250207_172924.jpg)
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में शुक्रवार का दिन उत्तराखंड के लिए स्वर्णिम सफलताओं भरा रहा है। पिथौरागढ़ के हरि सिंह स्टेडियम में एक तरफ उत्तराखंड के मुक्केबाजों के पंच बरस रहे थे, दूसरी तरफ गोल्ड मेडल राज्य की झोली में गिरते जा रहे थे। उत्तराखंड ने शुक्रवार को बॉक्सिंग में 3 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता।
48 किलोग्राम लाइटवेट कैटेगरी में निवेदिता कार्की ने हरियाणा की बॉक्सर कल्पना को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता
महिलाओं की 66 किलोग्राम वेल्टरवेट कैटेगरी में उत्तराखंड की काजल असम की अंकुशिता से 0-5 से हार गई जिसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
पुरुषों की 92 किलोग्राम हैवीवेट कैटेगरी में उत्तराखंड के कपिल पोखरिया ने मध्य प्रदेश के बॉक्सर पारस को स्पिलिट डिसीजन के आधार पर 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। कड़े मुकाबले में कपिल विरोधी बक्सर पर भारी पड़े और उत्तराखंड को सातवां गोल्ड मेडल दिलाया।
पुरुषों की 92 KG+ सुपर हैवीवेट कैटेगरी में उत्तराखंड को गोल्ड मेडल हासिल हुआ। इस कैटेगरी में उत्तराखंड के बॉक्सर नरेंद्र ने राजस्थान के बॉक्सर को अमेंडमेंट आधार पर हराया। मुकाबला शुरू होने के कुछ ही सेकेंड के बाद नरेंद्र का एक पंच विरोधी मुक्केबाज तरुण शर्मा के कंधे पर पड़ा जिसके बाद वो इंजर्ड हो गए। जिसके बाद उन्हें मुकाबले से हटना पड़ा। इस तरह उत्तराखंड को बॉक्सिंग मे ये तीसरा और कुल मिलाकर आठवां गोल्ड मेडल मिला।
पुरुषों की लाइट हैवीवेट 75-80 किलोग्राम कैटेगरी में उत्तराखंड के हिमांशु सोलंकी सर्विसेज के मुक्केबाज से हार गए जिसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
उत्तराखंड 8 स्वर्ण सहित 44 पदक के साथ मेडल टैली में दसवें स्थान पर पहुंचा
इस तरह शुक्रवार को उत्तराखंड ने बॉक्सिंग में 3 गोल्ड मेडल औऱ दो सिल्वर मेडल जीते। उत्तराखंड 8 गोल्ड, 19 सिल्वर, 17 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 44 पदकों के साथ मेडल टैली में 10वें स्थान पर आ गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें