नैनीताल – उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस सहित इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
रुद्रपुर। नैनीताल -उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर आज नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी सहित कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में आज रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रोड शो कर अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई।
भट्ट ने कहा कि मैं विकास की डोर गांव-गांव तक ले जाऊंगा जो विकास पिछले वर्षों में किया है उससे अधिक विकास के रूप में मै जनता के साथ खड़ा रहूंगा। जनता अपना मतदान कर एक तोहफे में मुझे देती है तो मैं उधम सिंह नगर में नैनीताल लोकसभा से हर व्यक्ति के मतदान का सम्मान रखते हुए उसमें सहयोग करूंगा। नामांकन के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने किया नामांकन
रुद्रपुर। नैनीताल- ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने आज बुधवार को नामांकन किया। नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़, सुमित हृदयेश समेत भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया। रोड शो रुद्रपुर के गल्ला मंडी से शुरू किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला।
कुल 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
रुद्रपुर। 1 / रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्र निर्दलीय 11;19 am 2/ जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी 12:10 pm 3/ अजय भट्ट पुत्र कमलापति भट्ट बीजेपी 12:28 पीएम 4/ अखिलेश कुमार पुत्र धरमवीर सिंहअखिल भारतीय परिवार पार्टी 1: 08 pm 5/ हितेश पाठक पुत्र कैलाश चन्द्र पाठक निर्दलीय1:50pm6/ प्रकाश जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी कांग्रेस 2:00 pm7/ अख्तर अली पुत्र अब्दुल कलीम बीएसपी 2:44 pm द्वारा बुधवार को नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लिए जिला अधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर उदय राज सिंह के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए ।
नामांकन दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। इस तरह नैनीताल – उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराए गए ।
28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी ।
इस अवसर पर डेजिगनेटेड रिटर्निग ऑफिसर मनीष बिष्ट मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें