Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू , लगी लंबी कतारें
मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह
देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश की पांचों की सीटों पर ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ देखने को मिल रही है। मतदान को लेकर आम जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
पांच सीटों पर 55 प्रत्याशी मैदान में
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज 55 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम कैद हो जाएगा। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि प्रदेश में कुल 83,37,914 मतदाता हैं। जिसमें 40,20,038 महिला मतदाता और 43,17,579 पुरूष मतदाता हैं। जबकि 297 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा
देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।
2019 में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने से पहले सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल हुआ।
शाम को पांच बजे तक जो भी मतदाता अपने मतदेय स्थल के भीतर दाखिल हो जाएंगे, वे सभी वोट दे सकेंगे। वोट डालने के लिए वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, शाम तक 9,500 पोलिंग पार्टियां अपने मतदेय स्थल पर पहुंच चुकी थी। वे मतदान प्रारंभ होने की सूचना उपलब्ध कराएंगी।
विवाह कार्यों पर कोई रोक नहीं, अस्पताल खुले रहेंगे
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, परिवहन विभाग यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करता रहेगा। किसी भी आम नागरिक के लिए यातायात में कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। विवाह कार्यों में लगे वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं होगा। सभी राजकीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक और सीएचसी को 24 घंटे संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरी सेवाओं से जुड़े विभागों पेयजल, विद्युत, आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग भी सभी व्यवस्थाएं 24 घंटे संचालित करते रहेंगे, ताकि मतदाताओं और पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो।
लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता
- कुल मतदाता-83,37,914
- महिला मतदाता-40,20,038
- पुरुष मतदाता-43,17,579
- ट्रांसजेंडर मतदाता-297
- सर्विस मतदाता-93,187
- फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
- 85 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
- दिव्यांग मतदाता-80,335
- कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
- टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
- गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
- अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
- नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
- हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया मतदान
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल रि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मतदान कर दिया है। राज्यपाल ने शहिद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, देहरादून में मतदान किया। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपनी धर्मपत्नी गुरमीत कौर के साथ मतदान किया। राज्यपाल ने समस्त प्रदेशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व की शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान
उधम सिंह नगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। धामी आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े रहे और अपनी बारी आने पर वोटिंग की। वोटिंग के बाद क्या बोले धामी?
मतदान के बाद धामी ने कहा खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पर वोट डाल कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। आप भी सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें।विशेषकर पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें।
बागेश्वर जिले में मतदाताओं में भारी उत्साह , डीएम अनुराधा पाल ने किया मतदान
बागेश्वर। बागेश्वर जिले में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर पहुंचकर किया मतदान। जनपद के सभी बूथों में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी है।
चंपावत में तीन पीढ़ियों ने किया मतदान
चम्पावत। चंपावत जिले में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जनपद के गाँव पाटन पाटनी के पंचायतघर में मतदाताओं की सुविधा हेतु निर्वाचन आयोग ने एक नया मतदान केंद्र बनाया है। इस नये बूथ का उद्घाटन बुजुर्ग मतदाता बसंती देवी पाण्डेय ने सबसे पहला मतदान कर प्रारंभ किया। इस अवसर पर उनके पुत्र भगवत प्रसाद पाण्डेय, पौत्र शशांक पाण्डेय ने भी मतदान किया। तीन पीढ़ियों के एक साथ मतदान किये जाने पर उक्त मतदान केंद्र में उपस्थित अन्य मतदाताओं और मतदान कर्मिकों ने सराहना की।
कुमाऊं कमिश्नर ने किया मतदान
नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग कार्यालय तल्लीताल में मतदान किया। दीपक रावत ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान अवश्य करें और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
नैनीताल जिले में लगी लंबी कतारें
नैनीताल। लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नैनीताल जिले के सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें नजर आ रही है। लोग सुबह सबसे पहले अपने मत का प्रयोग करने आ रहे हैं। पहली बार मतदान करने आ रहे युवा मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, कड़ी सुरक्षा के बीच निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान कराया जा रहा है, जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें