अल्मोड़ा- चौखुटिया मार्ग पर बड़ा हादसा , कैंटर खाई में गिरा , एक की मौत
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में दर्दनाक हादसा।
अल्मोड़ा- चौखुटिया मार्ग पर लीसा से लदा एक कैंटर गहरी खाई में जा पलटा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने बामुश्किल उसका शव वाहन से बाहर निकाला।
मंगलवार को DCR अल्मोड़ा द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि चोखुटिया मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सरियापानी से उप निरीक्षक राम सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन यूके 04सीए/9904 , केन्टर जो कि लीसा से भरा हुआ था। वाहन के अनियंत्रित हो जाने के कारण 100 मीटर खाई में गिर गया। जिससे व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा गाड़ी के नीचे फंसे शव को बामुश्किल बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त ज्योलिकोट के भल्युटी गांव निवासी 40 वर्षीय घनश्याम सिंह मेहरा के रूप में हुई।

एसडीआरएफ पोस्ट सरियापानी से उप निरीक्षक राम सिंह बोरा के नेतृत्व में आरक्षी कैलाश, ललित जोशी, कमल जोशी, सूरज, पैरामेडिक्स अनुज कुमार व चालक आनंद शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें