Khelo India Para Games: पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता में बिंदुखत्ता के जगदीश ने लहराया परचम
उत्तराखंड के लिए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन
Nainital News: खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2023 में नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता निवासी एथलीट जगदीश ने पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 10 से 17 दिसंबर तक खेलो इंडिया पैरा गेम्स के तहत पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता में संजय नगर गौलागेट बिंदुखत्ता निवासी चंद्र सिंह शाही के पुत्र जगदीश शाही ने प्रतिभाग किया लंबी कूद में जगदीश ने तीसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड के लिए ब्रांज मेडल जीता। साथ ही टी 63 और टी 44 प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया।
उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड की पैरा टीम ने उन्हें सम्मानित किया है वहीं इस उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें