हरिद्वार: यहां दूध देने जा रही आठ साल की मासूम से रेप ,आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत कलियर क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है यहां 8 साल की मासूम को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि कलियर क्षेत्र निवासी 8 वर्षीय बच्ची शनिवार की शाम घर से दुकान में दूध लेने गई थी तभी सनव्वर निवासी मेहवड़ कला नाम का आरोपी उसे बहला-फुसलाकर पास के जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया बच्ची ने घर लौटकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सन्नवर पुत्र शब्बीर निवासी मेहवड़ कला के विरुद्ध पोक्सो, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें