हल्द्वानी:टीम थालसेवा ने वैक्सीन लगाने वालों को बांटा जूस
हल्द्वानी: लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन टीम थालसेवा कोरोना काल में जहां गरीबों की मदद में दिन-रात जुटी हुई है वहीं कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई के साथ ही वैक्सीन लगाने एवं लगवाने वालों का भी हौसला बढ़ा रही है।

इसी क्रम में लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन टीम थालसेवा ने आज एम.बी.महाविद्यालय हल्द्वानी परिसर में कोविड वैक्सीन लगाने और लगवाने वालो को जूस बांटा ।
टीम थालसेवा के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि उमस भरे मौसम को देखते हुए टीम थालसेवा ने आज वैक्सीन लगवाने वालो की चिंता करते हुए जूस वितरित किया ।
श्री वासुदेवा ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे वैक्सीन लगाने वालों को टीम थालसेवा द्वारा प्रतिदिन उच्च कोटि का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है । ये सिलसिला तब तक जारी रहेगा जबतक वैक्सीन कैम्प लगेगा ।
टीम थालसेवा की तरफ से राकेश पांडेय, विक्रम सिंह, राजीव बग्गा आदि ने सेवा की ।

साथ ही छठिया पाखड़ सेवा संस्थान के सदस्यों ने भी सहयोग किया ।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें