हल्द्वानी – शहर में कल रहेगा रूट डायवर्ट , ये डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें घर से
यातायात व्यवस्था/डाइवर्जन प्लान शहर हल्द्वानी दिनांक 26.11.2023
Haldwani News: शहर में 26 नवंबर को वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम होने के फलस्वरूप जनता की सुविधा और सुव्यस्थित यातायात के लिए पुलिस ने यातायात डायवर्सन प्लान जारी किया है।
कल यह रहेगा यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान:–
समस्त बड़े / छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान
1- बरेली एवं रामपुर रोड़ को जाने वाले समस्त छोटे / बड़े वाहन नारीमन तिराहा से बाया गोला रोड होते हुये प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन, शीतल होटल / तीन पानी से डायवर्ट होकर गोला पुल से अपने गन्तव्य को जायेगें।
2- कालाढुंगी रोड को जाने वाले वाहन, कॉलटैक्स से डायवर्ट होकर चम्बल पुल होते हुये वाया कठघरिया होते हुये प्रस्थान करेगें। आने वाले वाहनों का भी रूट यही रहेगा।
3- शेष अन्य छोटे वाहन, हाईडिल तिराहा / महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहे से चम्बल पुल होते हुये अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन कठरिया / ब्लाक / ऊंचा पुल से डायवर्ट होकर वाया चम्बल पुल होते हेयु आगमन करेंगे।
4- लामाचौड़ चौराहे से आने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी आने के लिए लामाचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर वाया फतेहपुर मार्ग का प्रयोग करेंगे।
5- रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड / रामपुर रोड की ओर जाने वाली बसें भारद्वाज तिराहे / ताज चौराहा से गोला पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें