Uttarakhand: नैनीताल में बड़ा हादसा , बरात की गाड़ी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत , चार घायल

हरीशताल से पटरानी की ओर जा रही थी बरात
नैनीताल। Road Accident in Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है , नैनीताल स्थित ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी में सोमवार की दोपहर 1.30 बजे बरात में शामिल बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया।
हरीशताल से पटरानी की ओर जा रही थी बरात
स्थानीय लोग सड़क के बदहाल होने के चलते वाहन के खाई में गिरने की बात कह रहे हैं। घटना के बाद धारी एसडीएम केएन गोस्वामी, खनस्यूं, काठगोदाम पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरात हरीशताल से पटरानी की ओर जा रही थी।
दुर्घटना में मृतकों की सूची
1- डूंगर राम (65) पुत्र किशन राम निवासी गाजा
2- पनुली देवी (60) पत्नी बालीराम निवासी पटरानी
3- दीवान राम (48) पुत्र राम लाल निवासी गलनी गाजा
4- नंदराम (65) पुत्र रामलाल निवासी पटरानी शामिल हैं।
दुर्घटना में घायलों की सूची
चालक दयाकृष्ण (70) पुत्र पनीराम निवासी पटरानी, बरम राम (58) धर्मराम निवासी गलनी गाजा, पनीराम (40) दीवान राम निवासी पटरानी और बालीराम (70) लछी राम निवासी पटरानी के निवासी हैं।
बारात के वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत के साथ चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों को नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी। -केएन गोस्वामी, एसडीएम धारी
सांसद अजय भट्ट ने घटना पर जताया दुख
नैनीताल। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने नैनीताल के भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हताहत हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्ति की है। जबकि गंभीर रूप से घायलों के जल्द स्वास्थलाभ की कामना की है।
श्री भट्ट ने ओखलकांडा में हुई घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल घायलों को हर संभव उचित उपचार किए जाने को लेकर निर्देश दिए ।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें