हरिद्वार- कांवड़ मेले में SDRF महिला कार्मिकों की संवेदनशील घाटों पर तैनाती video

कमांडेंट SDRF, मणिकांत मिश्रा की अहम पहल- कांवड़ मेले में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु SDRF महिला कार्मिकों की संवेदनशील घाटों पर तैनाती।
Haridwar News: कांवड़ मेले का शुभारंभ के साथ ही अन्य राज्यों से भारी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने हेतु देवभूमि उत्तराखंड पधार रहे है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF कार्मिकों को हरिद्वार, ऋषिकेश व नीलकंठ में संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। SDRF जवानों द्वारा अपनी कार्यकुशलता को सिद्ध करते हुए विभिन्न घाटों पर स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में आकर डूबने वाले अनेक कांवडियों का जीवन भी सुरक्षित किया गया है।
विगत कुछ दिनों से राज्य में महिला शिवभक्त भी भारी संख्या में शुभागमन कर रही है। कांवड़ मेले में पधार रही इन महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम यात्रा के दृष्टिगत श, कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा अहम पहल की गई की है।
। महोदय के निर्देशानुसार कांवड़ मेले में SDRF उत्तराखण्ड_ पुलिस की विशेषज्ञ महिला कार्मिकों को संवेदनशील घाटों पर तैनात किया गया है।
यह विशेषज्ञ महिला कार्मिक कुशल तैराक है जो महिला शिवभक्तों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित रिस्पांस देने में दक्ष है। निश्चित ही इस पहल से सभी कांवड़िये देवभूमि से स्वर्णिम स्मृतियाँ लेकर जाएंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें