देहरादून – शासन ने इस अधिकारी को सौंपी बड़ी अहम जिम्मेदारी, देखें
Dehradun News: उत्तराखंड शासन ने राज्य में नए खनन निदेशक की जिम्मेदारी तेज तर्रार अधिकारी राजपाल लेघा को सौंप दी है। कल ही भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में कार्यरत निदेशक एस०एल० पैट्रिक को निलम्बित कर दिया था।
राजपाल लेघा अभी तक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तराखंड में अपर निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें उत्तराखण्ड के प्रभारी निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड के पदीय कर्तव्यों का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान कर दिया गया है।
अवैध खनन पर होगी कड़ी कार्रवाई
चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी अगर अवैध खनन होता हुआ पाया जाता है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें