Uttarakhand News: उत्तराखंड में भीषण हादसा , वाहन खाई में गिरने से चार लोगों की मौत , चार गंभीर
पुलिस -एसडीआरएफ ने चलाया राहत और बचाव अभियान
पिथौरागढ़ बारात से लौट रहे थे ,छोलिया नृतक थे सभी
Pithoragarh News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एंचोली क्षेत्र में बारात से लौट रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वाहन में कुल आठ लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के खाई में गिरने से परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बारात से वापस लौटकर चमाली की ओर जा रहा एक जीप वाहन संख्या UK05TA- 2683 एंचोली क्षेत्र के अंडोली के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की. खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
हादसे में चार की मौत चार लोग घायल
हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों और डेड बॉडी को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के मृतकों में दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में पवन कुमार 37 वर्ष पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल, अंगद कुमार 30 वर्ष पुत्र जगत राम निवासी डुंगरी रावल, कैलाश राम 42 वर्ष पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल और अजय कुमार 31 वर्ष पुत्र होशियार राम निवासी डुंगरी रावल शामिल हैें। बताया जा रहा है कि मृतकों मेें पवन कुमार और अंगद कुमार सगे भाई बताए जा रहे हैं।
घायलों में जगदीश प्रसाद 40 वर्ष पुत्र दीवानी राम निवासी डुगरी रावल, प्रियांशु 18 वर्ष पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी रोड़ी पाली , राजेंद्र राम 36 वर्ष पुत्र नारायण राम निवासी डुंगरीरावल और हिमांशु 19 वर्ष पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी डुंगरी रावल तहसील पिथौरागढ़ हैं । संंयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि छोलिया दल रविवार रात्रि वाहन से अपने गांव को लौट रहा था रात्रि तीन बजे के आसपास वाहन गहरी खाई में गिर गया।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर गांव सहित जिले भर में शोक व्याप्त है। मृतक और घायल सभी छोलिया नृतक हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. आशु अवस्थी ने बताया कि सभी घायल गंभीर हालत में हैंं। इस घटना के बाद से डुंगरी रावल गांव में कोहराम मचा है।
Uttarakhand Accident News Pithoragarh Accident News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें