Uttarakhand news: उत्तराखंड की बेटी अदिती और कुहू ने यूपीएससी परीक्षा में लहराया परचम

अदिति तोमर ने 247वी रैंक और कुहू गर्ग ने 178 रैंक हासिल की है।
देहरादून। लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। हरिद्वार की अदिति तोमर ने 247वी रैंक हासिल की है। अदिति के भाई असिस्टेंट कमिश्नर हैं। अदिति के पिता डॉक्टर तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन कॉलेज में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर है।
वहीं उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी कुहू ने 178 रैंक हासिल की है।
बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं कुहू
उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी है, जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम किए l उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम किया l इंटरनेशनल खिलाड़ी कुहू गर्ग के कोच डॉ डीके सेन रहे l
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित सभी मेधावी प्रतियोगियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज, यानी 16 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिया है। लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें